Diljit Dosanjh - Mombattiye : मिस यूनिवर्स के साथ दिलजीत पाजी का जबरदस्त गाना, देखें वीडियो

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का नया गाना 'मोमबत्तीए' रिलीज हो गया है। गाने में वह मिस यूनिवर्स हरनाज सिंधु के हुस्न की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। दिलजीत नई गाने को आवाज दी है। जानी ने गाने की लिरिक्स लिखे हैं। देसी मेलोडीस ने गाने को प्रोड्यूस किया है। दिलजीत की आवाज में हरनाज के साथ ये गाना आग लगा रहा है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited