Thumka Lakh Lakh Ka: खुले बालों में डिंपल चौधरी ने लगाए ऐसे ठुमके, हिल गया पूरा हरियाणा

हरियाणा की फेमस डांसर डिंपल चौधरी ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है। यूट्यूब पर उनके डांस वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं। इस बीच उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस पानी-पानी हो गए हैं। डिंपल चौधरी के इस वीडियो को Sonotek Ragni ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इस क्लिप में डिंपल चौधरी 'ठुमका लाख लाख का' गाने पर कमर मटका रही है। डिंपल चौधरी का ये डांस देख फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो गई है। लोग ये कह रहे है कि डिंपल ने डांस के मामले में सपना चौधरी को भी पछाड़ दिया है।