Dimple Kapadia ने सरेआम बेटी ट्विंकल संग फोटो खिंचवाने से किया इनकार का मजाक!वीडियो देख यूजर्स हुए हैरान
डिंपल कपाड़िया की फिल्म गो नोनी गो का प्रीमियर रखा गया। मां को सपोर्ट करने के लिए ट्विंकल अपने पति अक्षय कुमार के साथ प्रीमियर में पहुंची थीं। फिल्म का प्रीमियर मुंबई में चल रहे MAMI फिल्म फेस्टिवल 2024 में 23 अक्टूबर को रखा गया। फिल्म के प्रीमियर पर ट्विंकल येलो कलर की साड़ी में नजर आईं। एक्ट्रेस के पति अक्षय कुमार भी ग्रे कलर के सूट मेंद दिखाई दिए। जब डिंपल से पैपराजी ने बेटी संग पोज देने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। एक्ट्र्रेस ने कहा, मैं जूनियर्स के साथ पोज नहीं देती हूं सिर्फ सीनियर्स के साथ। डिंपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, डिंपल ने सरेआम अपनी बेटी का मजाक उड़ाया है। दूसरे यूजर्स ने लिखा, जूनियर भी कभी सीनियर थे। वहीं, कुछ यूजर्स इसे डिंपल का मजाकियां अंदाज बता रहे हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited