Sandeep Reddy Vanga and Kiran Rao Fight: पिछले दिन आमिर खान की एक्स वाइड किरण राव ने बॉलीवुड फिल्मों में 'मिसोजिनि' पर बात की थी। जिसमें उन्होंने उदहारण पर संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म एनिमल का नाम लिया था। ऐसे में एनिमल की टीम ने जवाब देते हुए डायरेक्टर को कहा की आप अपनी पति की फिल्म दिल का गाना खंबे जैसी खड़ी हो को याद कीजिये। ऐसे में दोनों टीम के बीच अब खूब तू तू मैं मैं हो रही है। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने फिल्म एनिमल से सभी को अपना दीवाना बना लिया है। इसके पीछे डाइरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का हाथ है, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ भी हुई। फिल्म एनिमल की सफलता के बाद संदीप काफी गद गद हो गए हैं और ऐसे में कई आगे फिल्मों को लेकर भी अपनी प्लानिंग कर रहे हैं।