69th Filmfare Awards 2024: साल 2024 का फिल्मफेयर अवार्ड्स 28 जनवरी को शुरू होगा, ऐसे में इस फंक्शन के लिए बॉलीवुड स्टार्स से लेकर दर्शक काफी ज्यादा उस्तुक हैं। इस रेडकरपेट से जुडी सभी डिटेल्स के लिए ज़ूम टीवी लेकर आएं हैं वीडियो। अगर आप इस फंक्शन का हिस्सा बनना चाहतें है तो बुक माय शोज से टिकट बुक करें ३ बजे तक। ये प्रोग्राम 27 से लेकर 28 जनवरी तक रहेगा, जिसमें बॉलीवुड स्टार्स चार चांद लगाएंगे। साथ ही करण जौहर, आयुष्मान खुर्राना और मनीष पॉल होस्ट करेंगे। साल 2023 की बड़ी फिल्में जवान, पठान और एनिमल जैसी फिल्में नॉमिनेटेड हैं। सिर्फ यही नहीं डायरेक्शन के लिए भी 12 फेल विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म सबसे आगे दौड़ रही है।