टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिशा वकानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन बनकर लाखों लोगों का दिल जीता है। वह जब से शो से गायब हुई हैं, तब से शो का मजा ही खत्म हो गया है। आज भी लोग दयाबेन का बेसब्री से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में इंतजार कर रहे हैं। इन सबके बीच हाल ही में दिशा वकानी और उनकी बेटी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी टीम के साथ पोज देती नजर आईं। इस फोटो के वायरल होते ही ये अटकलें लगने लगीं कि एक्ट्रेस शो में वापसी करने वाली हैं। लेकिन बता दें कि दिशा वकानी की ये तस्वीर एक वेडिंग रिसेप्शन से जुड़ी है, जिसमें उनके साथ-साथ शो की पूरी टीम पहुंची हुई थी।