अनुराग कश्यप की वेब सीरीज 'बैड कॉप' काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। 'बैड कॉप' वेब सीरीज को लेकर एक बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अब इसी बीच 'बैड कॉप' फिल्म का टीजर भी सामने आ गया है। 'बैड कॉप' की में दमदार एक्शन सीन्स देखने को मिल रहे हैं। इन सीन्स को देखने के बाद आप एक पल भी टीजर से अपनी आंख नहीं हटा पाएंगे। 'बैड कॉप' में हरलीन सेठी और अनुराग कश्यप की जोड़ी ने धमाल मचा रही है। तो चलिए बिना देर किए देखते हैं सीरीज 'बैड कॉप' का धांसू टीजर।