दिव्या अग्रवाल की कॉकटेल पार्टी में टीवी के कई स्टार्स ने एंट्री ली. अपनी दोस्त की शादी की ख़ुशी मनाने कई स्टार्स आए, वहीं विशाल आदित्य सिंह के लुक से सभी का ध्यान खींच लिया। विशाल फंकी लुक में पार्टी में आए, जिसे देखकर हर कोई हसने लगा. उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी जो अलग-अलग जगह से कटी-फटी हुई थी. यहां देखिए विशाल का ये अतरंगी लुक।