Bigg Boss 17: समर्थ को अभिषेक से थप्पड़ पड़ने पर खुश हुईं Divya Agarwal, 'कहा 'कुछ चांटे अच्छे'...

Bigg Boss 17 Promo: सलमान खान के मसालेदार शो बिग बॉस 17 में इन दिनों काफी नए और मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल है, जिससे टीआरपी भी छप्परफाड़ आ रही है। इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस ने चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है, जिससे मेकर्स की चांदी चांदी हो गई है। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की विनर रह चुकी दिव्या अग्रवाल से जब समर्थ को अभिषेक द्वारा थप्पड़ खाने को लेकर सवाल किया। जिसरप एक्ट्रेस का कहना था की कुछ थप्पड़ अछे होते हैं साथ ही घर में पर्सनल और शादीशुदा लाइफ को काफी मजाक बनाया जा रहा है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited