Do Aur Do Pyaar & Love Sex Aur Dhokha 2 की टैरो विशेषज्ञ डिंपल मेहरा ने की भविष्यवाणि, बताया फिल्मों का क्या होगा हाल
DDP AND LSD 2: दो और दो प्यार और लव सेक्स और धोखा 2 मूवी की भविष्यवाणी एस्ट्रो टैरो एक्सपर्ट डिंपल मेहरा ने की है। वह फिल्म के बाद विद्या बालन और प्रतीक गांधी के भविष्य की भविष्यवाणी करती हैं। वह यह भी सलाह देती हैं कि कौन सी फिल्म देखनी चाहिए। दोनों ही फिल्म का बज काफी अच्छा देखने को नहीं मिल रहा है साथ ही वह एलएसडी 2 की कमाई पहले दिन 1 से 2 करोड़ के बीच देखने को मिल सकती है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited