टीवी की चर्चित एक्ट्रेस डॉली सोही ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई थी। वह कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। लेकिन आज सुबह 48 वर्ष की उम्र में टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन हो गया। वह बीते कई दिनों से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। डॉली सोही के निधन से फैंस में सदमे की लहर है। बता दें कि डॉली सोही के निधन से 3 घंटे पहले ही उनकी बहन अमनदीप सोही की भी मौत हुई थी। वह जॉन्डिस से जूझ रही थीं। इस बात की पुष्टि खुद डॉली सोही के परिवार ने की है। डॉली सोही के करियर की बात करें तो आखिरी बार उन्हें 'झनक' में देखा गया था। लेकिन इससे पहले वह 'परिणीति' और 'भाभी' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।