Don 3 teaser: Shah Rukh Khan और Ranveer Singh के बीच शुरू हुई कोल्ड वॉर? आमने-सामने हुए दो सुपरस्टार!

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म डॉन 3 का आधिकारिक टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को पहले शाहरुख खान को ही ऑफर किया गया था, हालांकि उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद अब यह फिल्म रणवीर सिंह की झोली में जा गिरी है। हालांकि सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि डॉन 3 के चलते शाहरुख खान और रणवीर सिंह के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गई है। हालांकि शाहरुख खान के फैंस फरहान अख्तर की इस फिल्म को बायकॉट करने की धमकी दे रहे हैं।