Dono Title Track राजवीर और पलोमा के रोमांस का लगा तड़का, लोगों पसंद आया ये लव सोंग
राजवीर देओल और पलोमा स्टार मूवी दोनों बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का पहला टाइटल ट्रैक हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें दोनों स्टार्स की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। यह एक लव सोंग जिसमें बॉलीवुड स्टार्स एक दूसरे संग इश्क लड़ा रहे हैं। गाने को आवाज अरमान मालिक ने दी है म्यूजिक शंकर एहसान लॉ का है और लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। यहां देखें दोनों का टाइटल ट्रैक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited