Double iSmart Trailer: राम पोथिनेनी की डबल आईस्मार्ट का ट्रेलर रिलीज, संजय दत्त ने लूटी लाइमलाइट
डबल आईस्मार्ट का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। साल 2019 में आई फिल्म आईस्मार्ट शंकर (ISmart Shankar) से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) एक बार फिर पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार हैं। ट्रेलर में बिंदास और धमाकेदार अंदाज में राम पोथिनेनी की एंट्री होती है, लेकिन संजय दत्त आते ही सारी लाइमलाइट लूट लेते हैं। फिल्म में राम आईस्मार्ट शंकर का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं संजय दत्त बिग बुल के रोल में दिख रहे हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited