Dukaan Trailer: सिद्धार्थ-गरिमा की फिल्म दुकान का ट्रेलर हुआ रिलीज, सेरोगेसी की कहानी से होंगे इमोशनल

Dukaan Trailer: संगीतकार सिद्धार्थ-गरिमा ने डायरेक्टर के रास्ते में चल अपनी पहली फिल्म दुकान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में फिल्म का ट्रेलर रुलाने और हसाने वाला है, कहानी सेरोगेसी पर बनी है। एक कपल अपना बच्चा दूसरी औरत को जन्म देने के लिए देता है लेकिन आखिर में वो बच्चा देने से मना कर देती है। फिल्म में मोनिका पनवार, सिकंदर खेर, मोनाली ठाकुर, सोहम मजूमदार, हिमानी शिवपुरी, गीतिका त्यागी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।