Dunki: गैएटी गैलेक्सी के बाहर शाहरुख खान के फैन्स ने ढोल बीट पर किया डांस और जलाए पटाखे, देखें वीडियो
Dunki Release: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की 'डंकी' 21 दिसंबर के दिन रिलीज हो गई है। राजकुमार हिरानी के साथ इस फिल्म के लिए शाहरुख खान ने पहली बार हाथ मिलाया है। दिलचस्प बात यह है कि मुंबई के सिंगल स्क्रीन गैएटी गैलेक्सी 'डंकी' का पहला शो सुबह 5.55 बजे था। 'डंकी' की रिलीज के साथ फैन्स ने थिएटर के बाहर ढोल की बीट पर डांस किया और पटाखे जलाए।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited