सिंदुर खेला में रुपाली गांगुली-इशिता दत्ता ने किया एन्जॉय, TV की ये बहुएं भी आई नजर

नवरात्रि का त्योहार पूरे देश ने धूमधाम से मनाया । वहीं इस बार सिनेमाजगात की हस्तियां इस दुर्गा पूजा में चर्चा का विषय रही। नवरात्रि के आखिरी दिन सिंदुर खेला में टीवी की इन प्रसिद्ध हसीनाओं ने धूमधाम से हर त्योहार मनाया। इस मौके पर अनुपमा फेम रूपाली गांगुली, तनुश्री दत्ता अपनी बहन इशिता दत्ता के साथ पहुंची । सिंदुर खेलने सुमोना चक्रवर्ती, मुनमुन दत्ता और मोनालिसा ने भी अपनी हाजिरी लगाई। यहां देखें सिंदूर खेला की ये लेटेस्ट विडियो

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited