Eijaz Khan-Pavitra Punia: टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल एजाज खान और पवित्र पुनिआ सोशल मीडिया पर कपल गोल्स देते हुए नजर आते रहते हैं। अब हाल ही में दोनों को लेकर एक खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब दोनों अपने 3 साल के रिश्ते को खत्म कर रहे हैं। दोनों ने इसी साल ही एक दूसरे को शादी के लिए प्रोपोज भी किया था। दोनों बिग बॉस सीजन 14 में मिले थे, वहीँ से चक्कर शुरू और प्यार में तब्दील हो गया। हालांकि इस खबर पर एजाज और पवित्रा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।