जियो सिनेमा के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। एल्विश यादव जहां पहले सांप के जहर सप्लाई करने के मामले में जेल गए थे तो वहीं कुछ दिनों पहले प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एल्विश यादव को समन भेजा था। ऐसे में हाल ही में एल्विश यादव लखनऊ के ईडी ऑफिस पहुंचे, जिससे जुड़ा उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ईडी ऑफिस के बाहर मीडिया ने एल्विश यादव से सवाल-जवाब करने की कोशिश की। उनसे स्नेक वेनम केस के बारे में भी सवाल किया गया, जिसपर एल्विश यादव ने कहा कि मामला कोर्ट में है अभी।