Elvish Yadav की बड़ी मुश्किलें, सांप के जहर मामले में एफएसएल रिपोर्ट ने जारी की रिपोर्ट

Elvish Yadav Venom Case: जयपुर एफएसएल की रिपोर्ट के अनुसार रेव पार्टी से हुए बरामद जहर कोबरा करैत सांप का है। क्लब और पार्टीज में इस जहर का इस्तेमाल होता था, ऐसे में अब तक इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है की ये रिपोर्ट में सच है या नहीं। साल 2023 के 1 नवंबर को नोएडा पुलिस ने पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की कंप्लेंट के बाद पांच सपेरों को जहरके साथ पकड़ा था।