Elvish-Urvashi New Song : बिग बॉस ओटीटी 2 विनर इल्विश यादव और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नया गाना 'हम तो दीवाने' आज रिलीज हो गया है. यह एक रोमांटिक गाना है जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. गाने को यासिर देसाई ने गाया है. रिलीज होते ही एल्विश का गाना फैंस के बीच छा गया है. सोंग में उर्वशी और एल्विश की कमाल की केमिस्ट्री दिखाई दे रही है. इस गाने को प्ले dmf के यूट्यूब चैनेल पर सुन सकते हैं.