बॉलीवुड के जाने-माने स्टार्स राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ लुक को लेकर भी चर्चा में हैं। राजकुमार राव आजकल एकदम अलग लुक में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। अब इसको लेकर बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने इस पर रिएक्शन दिया है। इमरान ने कहा कि सभी को पोस्टर बॉय या गर्ल की तरह बनना चाहते हैं। खूबसूरती की यही पहचान बन गई है। आपको बता दें कि राजकुमार ने प्लास्टिक सर्जरी की खबर को फर्जी बताया था।