बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर इमरान हाशमी 'टाइगर 3' में विलेन के रोल के बाद से ही चर्चा में बने हैं। बता दें इमरान हाशमी ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विथ करण' में ना जाकर फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया था। ऐसे में अब अभिनेता ने जूम टीवी से खास बात करते हुए इस चैट शो में ना जाने पर बड़ा खुलासा किया है। इमरान हाशमी ने यह भी बताया कि वो फिल्म स्क्रीनिंग में क्यों नहीं जाते। यहां देखिए इमरान हाशमी का ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू...