Esha Deol और भरत तख्तानी ने अलग की राहें, शादी के 11 साल बाद तलाक तक पहुंचा रिश्ता!

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और हेमा मालिनी व धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। बताया जा रहा है कि ईशा देओल और भरत तख्तानी ने आपसी सहमति से हमेशा के लिए अलग होने का फैसला किया है। ईशा देओल और भरत तख्तानी शादी के 11 सालों बाद अलग होने जा रहे हैं। ईशा देओल और भरत तख्तानी ने एक मीडिया हाउस को दिये बयान में इस बात की पुष्टि की है कि वे अपनी राहें अलग करने जा रहे हैं। हालांकि ईशा देओल और भरत तख्तानी ने लोगों से निजता का ख्याल रखने का भी अनुरोध किया है। बता दें कि ईशा देओल और भरत तख्तानी ने साल 2012 में इस्कॉन मंदिर में फेरे लिये थे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited