बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अपने काम के साथ-साथ एक्ट्रेस अपने बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में ईशा गुप्ता ने इंटरव्यू में बताया कि वह बॉयफ्रेंड मैनुअल संग शादी के बंधन में बंध सकती हैं। उनकी शादी कभी भी हो सकती है, हालांकि उन्होंने तारीख तय नहीं की। ईशा गुप्ता ने बताया कि अगर वह एक्ट्रेस नहीं होतीं तो अब तक उनके तीन बच्चे हो चुके होते। हालांकि ईशा गुप्ता का ये भी कहना है कि उनकी प्राथमिकता इस वक्त केवल स्वास्थ्य है।