Emraan Hashmi अब नहीं जाएंगे कॉफी विद करण में, साथ ही बताया टाइगर 3 को नहीं कराना चाहते थे फ्लॉप

Emraan Hashmi Interview: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर्स में से एक इमरान हाश्मी ने इंटरव्यू के दौरान टाइगर 3 निभाए गए विलेन किरदार पर बात की। एक्टर का कहना की मैं और डायरेक्टर मनीष दोनों ही फिल्म के लिए काफी परेशान थे क्यूंकि ये हमारे लिए बिलकुल नया था। क्यूंकि हम इस यूनिवर्स के लिए नए थे और हम इसे ख़राब नहीं करना चाहते थे। साथ ही उन्होंने अपने को एक्टर सलमान खान और कटरीना कैफ की भी तारीफ की। साथ ही उन्होंने बताया की वो बॉलीवुड पार्टीज से इसलिए दूर रहते हैं क्यूंकि वो ड्रिंक और स्मोक नहीं करते साथ ही ना उनसे गॉसिप होती है। ऐसे में जब उनसे पूछा गया की वो कॉफी विद करण शो में जाना चाहेंगे तो उन्होंने साफ मना कर दिया क्यूंकि फिर से कोई नई कंट्रोवर्सी शुरू हो जाएगी।