Exclusive: 'बातें कुछ अनकहीं से' के ऑफएयर होने पर दुखी है शीबा, बोलीं- मुझे इतना लगाव हो गया....
मोहित मलिक का शो बातें कुछ अनकहीं से कुछ ही हफ्तों में ऑफएयर होने वाला है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि शो के ऑफएयर होने से काफी निराश है। लेकिन ये चैनल का फैसला है। एक्ट्रेस सीबा ने बताया कि हम शो का आखिरी सीक्वेंस शूट कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि शो खत्म होने से मैं काफी उदास हूं। मुझे सेट के लोगों से यहां की हर चीजे से इतना लगाव हो गया है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं पिछले 30 से 35 साल से काम कर रही हूं। लेकिन इस तरह की वाइब मैच होना बहुत मुश्किल है। शो के प्रोड्यूसर राजन शाही कमाल के आदमी हैं। उन्होंने सेट के हर इंसान को खुद कॉल करके बताया है। कभी भी मैंने आज तक ऐसा नहीं देखा है। एक्ट्रेस ने कहा कि इस साल मेरी दो फिल्में आ रही हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited