फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज के दोनों सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस बार बॉलीुड वाइव्स के साथ दिल्ली की सिंगल्स टकराने वाली हैं। सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत सैफ अली खान के साथ होती है जो नए चेहरों से लोगों को रुबरू करवाते हैं। इसी के साथ दिल्ली वालों और मुंबई वालों के बीच में जमकर खींचतान देखने को मिलेगी। करण जौहर की इस सीरीज में गौरी खान, अनन्या पांडे, खुशी कपूर, एकता कपूर समेत कई सितारे कैमियो रोल में नजर आएंगे। सीरीज में बॉलीवुड वाइव्स के डार्क सीक्रेट्स का भी खुलासा होगा। सीरीज के ट्रेलर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। ये सीरीज 18 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।