फराह खान की फिल्म तीस मार खां बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे। फिल्म भले ही फ्लॉप हुई थी। लेकिन फिल्म का गाना शीला का जवानी बहुत हिट हुआ था। मुकेश छाबड़ा के शो में फराह ने बताया कि आखिर क्यों वो फिल्म में कैटरीना को लेने के लि शख्त खिलाफ थी। फिल्म मेकर ने कहा कि ये थोड़ा मुश्किल होता है। मैं ऑवियस च्वाइंस से दूर रहना पसंद करती हूं। अक्षय और कैटरीना पहले ही 6 से 7 फिल्मों में साथ काम कर चुके थे। लेकिन घूम-घाम के वो फिर मेरी ही फिल्म में आई। अक्षय और कैटरीना की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं।