बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक फरहान अख्तर और शिबानी डाँडेकर अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। आज फरहान अख्तर अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1974 में 9 जनवरी को फरहान का जन्म हुआ था। आज फैंस और कई सेलेब्स उन्हे सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इस खास दिन पर एक अफवाह उड़ रही है कि फरहान और पत्नी शिबानी जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। हालांकि इन खबरों पर अभी तक कपल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें साल 2022 में एक्टर ने शिबानी संग दूसरी शादी की थी।