Femina Beatiful Indians 2024 पर सजी सितारों की महफिल, माधुरी और तमन्ना की खूबसूरती ने बटोरी लाइमलाइट

फेमिना ब्यूटीफुल इंडियन्स 2024 का बीती रात आयोजन हुआ, जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। करिश्मा कपूर से लेकर माधुरी दीक्षित और तमन्ना भाटिया तक ने फेमिना ब्यूटीफुल इंडियन्स 2024 की शाम में चार चांद लगा दिया। इस दौरान माधुरी दीक्षित और तमन्नाह भाटिया सहित कई सितारों ने इंटरव्यू भी दिये। माधुरी दीक्षित से पूछा गया कि उनके लिए सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस इंडस्ट्री में कौन थी। इसपर उन्होंने कहा कि यूं तो मेरे लिए सभी खूबसूरत हैं, लेकिन मेरी नजर में मीना कुमारी, मधुबाला, रेखा जी सबसे ज्यादा खूबसूरत हैं। वहीं तमन्ना भाटिया का कहना है कि उनके लिए खुश होना ही खूबसूरती है।