Fighter Public Review: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। पहली बार ऋतिक और दीपिका साथ में काम कर रहे हैं। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में एक्शन के साथ देशभक्ति का इमोशनल कनेक्ट भी है। ये पहली भारतीय एरियल एक्शन फिल्म है। फिल्म में ऋतिक, दीपिका के साथ अनिल कपूर के साथ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म पर दर्शकों ने अपना रिव्यू दिया है। एक यूजर ने कहा, ऋतिक और दीपिका की सिजलिंग केमिस्ट्री शानदार है। दूसरे यूजर ने कहा, फिल्म शानदार है। बिल्कुल निराश नहीं होंगे।