Sher Khul Gaye Song Video: ऋतिक रोशन के मूव्स और दीपिका पादुकोण की अदाओं को देख झूमे दर्शक

Sher Khul Gaye Song Video: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की नई फिल्म फाइटर का नया गाना शेर खुल गए रिलीज हो गया है, जिसमें वो दीपिका पादुकोण के साथ थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं। दीपिका और ऋतिक पहली दफा किसी गाने के लिए साथ आए हैं, जिस कारण लोगों को इस गाने का इंतजार था। ऋतिक-दीपिका ने अपने डांस स्टेप्स से लोगों को प्रभावित किया है और उन्हें अपने साथ थिरकने को मजबूर कर दिया है। वैसे आपको फिल्म फाइटर का नया गाना कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।