69th Filmfare Awards 2024: सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री को फर्रे के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे लिए बहुत ही खास पल था। मैं स्टेज पर काफी नर्वस थी। एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने अपने पापा को काफी मिस किया। काश मेरे पापा यहां पर होते। एक्ट्र्रेस ने कहा कि मैं फर्रे जैसी और फिल्में काम करना चाहती हूं। इसके अलावा देवाशीष मखीजा की फिल्म जोरम ने बेस्ट क्रिटिक्स का अवॉर्ड जीता है। निर्माता ने कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या कहना चाहिए। लेकिन मेरे लिए ये काफी पर्सनल चीज है।