Filmfare Awards: विक्रांत मैसी की एक्टिंग के कायल हुए राजकुमार राव, शाहरुख खान के लिए कही ये बात
28 जनवरी को गुजरात में फिल्मफेयर का 69वां सत्र आयोजित हुआ, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की। अवॉर्ड शो में 'जवान' से लेकर '12th फेल' मूवी तक को पुरस्कारों से नवाजा गया। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान राजकुमार राव ने भी जूम टीवी से बातचीत की। उन्होंने बताया कि वह '12th फेल' फिल्म में विक्रांत मैसी की मूवी से काफी इंप्रेस हैं। वह कैमरे के सामने एक्टर की खूब तारीफें करते दिखाई दिये। इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान की तारीफों के पुल बांधने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। बता दें कि विक्रांत मैसी को 12th फेल के लिए खूब सराहना मिल रही है। वहीं जब राजकुमार राव से सवाल किया गया कि उन्हें 'ट्रू डीवा' कौन लगती हैं तो उन्होंने रेखा और वहीदा रहमान का नाम लिया।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited