बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रीमियर 21 जून को होने वाला है, जिसमें इस सीजन के होस्ट अनिल कपूर होंगे। अब कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ बिग बॉस हाउस की थीम भी लोगों को काफी इम्प्रेस करती है। हर बार की तरह इस बार भी डिज़ाइनर ओमंग कुमार ने बिग बॉस के घर को खूबसूरती से डिजाइन किया है, जिसके बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया है। बिग बॉस का नया घर देखने के लिए यब पूरा वीडियो देखें।