"दिल दिया गल्ला" की टीम ने सेट पर की खूब मस्ती, friendship day पर खेले गेम

टीवी शो दिल दिया गल्ला की टीम ने बड़े ही मस्ती भरे अंदाज में फ्रेंडशिप डे मनाया। शो के लीड कलाकार वीर, अमृता , डॉलर और रिया ने एक दूसरे के साथ गेम खेले। टेली टॉक के इस खास इंटरव्यू में देखें कैसे सेट पर सभी मस्ती करते नजर आए। सभी ने मिलकर गाने गाए और एक-दूसरे का मजाक भी उड़ाया। यहां देखें टीम की विडियो

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited