Gadar 2 : "मैं निकला गड्डी लेके" ने मचाई धूम, एक बार फिर नाचने पर मजबूर हुई जनता

सनी देओल और अमीषा पटेल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 का सबसे अवेटेड गाना "मैं निकला गड्डी लेके" रिलीज कर दिया गया है। गाना आते हे फैंस के बीच छा गया। गाने को वही पुराने अंदाज में रखा गया है जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है। गाने को आवाज उदित नारायण, आदित्य नारायण और मिथुन ने आवाज दी है। गाने में आप सनी देओल, अमीषा पटेल के साथ उनके ऑनस्क्रीन बेटे उत्कर्ष को नाचते हुए देखोगे। यहां देखे गदर 2 का नया गाना