Ganapath Trailer: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म गणपत का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म गणपत में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन और अमिताभ बच्चन जैसे मंझे हुए कलाकार मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म गणपत का डायरेक्टर विकास बहल ने किया है, जो क्वीन और सुपर 30 जैसी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं। फिल्म गणपत एक साई-फाई मूवी है, जिसकी कहानी सालों आगे की है। टाइगर-कृति-बिग बी मिलकर लोगों को बताएंगे कि सालों बाद की दुनिया कैसी होगी और उस दुनिया में कैसे-कैसे लोग मानवों पर अत्याचार करेंगे। वैसे आपको फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।