SRK-Gauri Khan: बॉलीवुड के बेस्ट कपल कहे जाने वाले शाहरुख और गौरी खान के रिश्ते में उस वक्त खटास आ गई थी जब गौरी ने शाहरुख से दूर होने का मन बना लिया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दोनों के बीच रिश्ते इतने खराब हो गए थे कि गौरी शाहरुख को छोड़ने वाली थी। गौरी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा भी किया था। एक्ट्रेस ने बताया कि शाहरुख बहुत ज़्यादा पोजेसिव थे, यहां तक कि वे उन्हें वाइट शर्ट तक नहीं पहनने देते थे। उनके बर्ताव से परेशान होकर गौरी ने किंग खान को सबक सिखाने का फ़ैसला किया और कहा कि या तो इसे ठीक करो नहीं तो मुझसे कभी नहीं मिल पाओगे। हालांकि किंग खान ने अपनी लेडी लव के लिए अपना बर्ताव बदल लिया था।