गौतम गुलाटी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि सलमान खान ने मेरे और प्रिंस नरुला के झगड़े के बीच में पीस मेकर का काम किया था। एक्टर ने कहा कि जब सलमान सर को हमारे झगड़े के बारे में पता चला था तो उन्होंने कॉल किया था। प्रिंस और गौतम के बीच रोडीज 19 की शुरुआत से ही लड़ाई - झगड़े हो रहे हैं।