GHKKPM Spoiler: सवि की चोटों पर मलम लगाएगा ईशान, बढ़ेंगी दोनों की नजदकियां

GHKKPM Spoiler: भाविका शर्म और शक्ति अरोड़ा स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों हाई वोल्टाज ड्रामा देखने को मिल रहा है। कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद दूर्वा और आयुष उसका जीना मुश्किल कर रहे होते हैं। ऐसे में आने वाले एपिसोड में देखने को मिला की आयुष सवी को जबरदस्ती किस करने की कोशिश कर रहा होता है। इसी दौरान सवि उसे चांटा जड़ देती है और तभी उसे वो दोनों बंद क्लास रूम में बंद कर चले जाते हैं। जैसे ही सवि ईशान को देखती है उसे गले लगा देती है। ईशान सवि के हाथ पर लगी चोट पर मलम लगाता है। सीरियल में आगे सवि का एक्सीडेंट हो जाएगा और वो भोसले निवास पहुंच जाएगी।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited