होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

GHKKPM SPOILER: कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करेगी सवि, भोसले इंस्टिट्यूट की उड़ाएगी धज्जियां

GHKKPM SPOILER: भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी लीप के बाद मजेदार होती जा रही है। स्टार प्लस के सीरियल में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों को बांधे हुआ है। सीरियल के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्का साहेब दूर्वा को बचाने के लिए ट्रिप पर भेज देती है, ऐसे में यह देख सवि कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करती है। वो ईशान से कहती है कि मैं भी देखती हूं क्या ये कॉलेज रैंगिंग करने वालों को बचाएगा या न्याय दिलवाएगा। इसी दौरान ईशान प्रोफेसर को फोन कर सभी बच्चों को वापिस कॉलेज बुलाता है।