GHKKPM के लीप से खुश नहीं हैं Ankit Arora, कहा 'इतनी जल्दी नहीं जाना था'...
TV News: स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। लगातार कोशिश करने के बाद भी मेकर्स को टीआरपी TRP लिस्ट में रेटिंग अच्छी नहीं मिल पाई। मेकर्स ने कई ट्विस्ट और टर्न्स का सहारा लिया लेकिन कोई बात नहीं बन पाई। इसी को देखते हुए मेकर्स ने कहानी में लीप लाने का फैसला किया है। ऐसे में 'गुम है किसी के प्यार में' अर्श का किरदार निभा रहे अंकित अरोड़ा लीप से खुश नहीं है। उनका मानना है कि 2025 तक ये कहानी चलनी चाहिए थी क्यूंकी अभी लीप आया है जिसे जनता मानना शुरू हुई थी।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited