गुम है किसी के प्यार में भाविका को लीड रोल मिलने के बाद भी नहीं थीं खुशी, वजह जान हो जाएंगे हैरान
गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा लीड रोल प्ले कर रही हैं। फैंस उनके किरदार को खूब पसंद कर रहे हैं। भाविका ने बताया शो में सेलेक्ट होने के बाद भी मैं खुश नहीं थी क्योंकि मुझे लगा कि कही लास्ट मोमेंट पर मुझे रिजेक्ट न कर दें। मेरे साथ पहले भी ऐसा हुआ था। लेकिन जब प्रोमो शूट हो गया। उसके बाद मुझे खुशी हुई। एक्ट्रेस ने बताया कि शो पर शक्ति अरोड़ा संग उनकी कैसी बॉन्डिंग हैं। भाविका को मैडम सर से घर-घर में पहचान मिली थी।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited