GHKKPM Promo: भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी लीप के बाद मजेदार होती जा रही है। स्टार प्लस के सीरियल में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों को बांधे हुआ है। सीरियल के आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलगा की शांतनु ईशा से सवी और ईशान के रिश्ते की बात करेगा। वहीं दूसरी तरह सवि ईशान को अपने हॉस्टल के कमरे में आने का न्यौता देगी, इसी दौरान सवि लाइट वाली तारों में उलझ जाएगी और ईशान उसे सुलझाएगा। ऐसे में दोनों के बीच रोमांस देखने को मिला।