टीवी शो गुम है किसी के प्यार में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। शो में ईशान और सवि के बीच की सभी गलतफहमियां दूर हो गई है। ईशान सवि का सबसे बड़ा सपोर्ट बनने का फैसला करता है। वो सवि से कहता है कि मैं तुम्हारे सपनों को पूरा करने में मदद करूंगा। ईशान की मां ईशा को लगता है कि सवि वो लड़की है जो उसके बेटे को सही -गलत का फर्क समझा सकती है। वो चाहती हैं कि सवि की शादी ईशान से हो जाए। क्या ईशा का ये सपना होगा पूरा। शो के अपकमिंग एपिसोड में आने वाले ट्विस्ट के लिए आपको इंतजार करना होगा।