Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान ने सवि को पहनाया गोल्ड मेडल, रीवा ने दी शादी की गुड न्यूज
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। सवि और ईशान के बीच में मनमुटाव चल रहा है। इसके बावजूद ईशान सवि को सम्मान देने के लिए रामटेक आता है। सभी के सामने सवि को गोल्ड मेडल पहनाता है। सवि कहती हैं कि मैं जानती हूं कि आपको मजबूरी में आना पड़ा। ईशान कहता है, तुम इस सम्मान की हकदार हो। इससे ज्यादा तुम्हारा मेरा कोई रिश्ता नहीं है। इधर हरिणी काकू से कहती हैं कि इन दोनों को देखकर सई मामी और विराट मामा की जोड़ी की याद आती है। रीवा सवि को बताती हैं कि उसकी शादी तय हो गई और इस खास मौके पर चाहती हैं कि वो उसके साथ रहे। सवि इस बात को जानकर बेहद खुश होती है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited