Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में मेकर्स जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। शो में सवि ईशान और ईशा मैम की गलतफहमी दूर करने के लिए प्ले करती हैं। इस प्ले के दौरान सवि दिखाती है कि कैसे अक्का साहिब ने ईशान को उसकी मां से दूर कर दिया। इधर मीडिया अक्का साहिब से सवाल पूछता है। अक्का साहिब मीडिया के सवालों को सुनकर बेहोश होने का नाटक करती हैं। वहीं, ईशान की मां ईशा कहती हैं कि तुम्हें इस तरह से सच को सबके सामने नहीं लाना चाहिए था। ईशान तुम्हें माफ नहीं करेगा। वहीं, सवि कहती हैं कि मुझे लगता है कि एक बेटी की नजर में उसकी मां अब गलत नहीं होगी। लेकिन इसका उल्टा होता है। ईशान सवि को देखकर गुस्से में धक्का दे देता है। क्या होगा ईशान का फैसला?