GHKKPM: सवी बनी दुर्गा माँ का रूप, त्रिशूल लेकर किया इस सख्स पर वार

GHKKPM : टीवी का फेमस शो गुम है किसी के प्यार में इन दिनों काफी दिलचस्प हो रहा है. शो का लेटेस्ट ट्रैक फैंस को पसंद आ रहा है. हाल ही में आए प्रोमो के अनुसार शो में दुर्गा पूजा का प्रोग्राम होने वाला है जिसमें सवी का दुर्गा रूप दिखाई देगा। सवी आज गुस्से में हरिणी के पति को मारेगी और उसके ऊपर त्रिशूल से वार करेगी। यहाँ देखें शो का लेटेस्ट प्रोमो

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited